भारतीय स्टेट बैंक
परिचय :-
भारतीय स्टेट बैंक भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है | यह बैंक भारतीय बैंकिंग नियमन अधिनियम 1949 के द्वारा संचालित किया जाता है | भारतीय स्टेट बैंक सामान्य बैंकिंग कार्यों के साथ-साथ विनियोग सेवा, जीवन-बीमा, म्यूच्यूअल फण्ड एवं वित्तीय सलाह जैसी सेवाएँ अपनें ग्राहकों को उपलब्ध कराता है |भारतीय स्टेट बैंक का इतिहास क्या है ? History of State Bank Of India In Hindi ?
भारत का पहला बैंक "बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान" कहा जाता है | बैंक ऑफ़ कलकत्ता (2 जून, 1806 ), बैंक ऑफ़ मद्रास (15 अप्रैल, 1840 ) तथा बैंक ऑफ़ बॉम्बे
(1 जुलाई, 1843 ) भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना के आधारभूत स्तम्भ हैं |
यही तीनों बैंक भारतीय स्टेट बैंक के जनक कहे जा सकते हैं | क्योंकि इन्ही तीनों बैंको को 1 जुलाई 1921 को इम्पीरियल बैंक के रूप में विलय कर दिया गया और लगभग 34 वर्षों के बाद 1 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक को स्टेट बैंक के रूप में राष्ट्रीयकृत करके भारत का सर्वोच्च सार्वजानिक बैंक का दर्जा दिया गया |
भारतीय स्टेट बैंक का इतिहास संक्षेप में:-
- स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर
- स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद
- स्टटे बैंक ऑफ़ इंदौर
- स्टेट बैंक ऑफ़ जयपुर
- स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर
- स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला
- स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र
- स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर
स्टेट बैंक के बारे में समझाइये ? Explain about State Bank Of in India ? In Hindi
इस बैंक में भारत सरकार 61.23 % अंश धारण किए हुए है | मार्च 2019 के अनुसार स्टेट बैंक में कुल 257252 कर्मचारी कार्यरत हैं | वर्तमान समय में रजनीश कुमार भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष हैं | 31 मार्च 2017 के अनुसार स्टेट बैंक के 59291 A.T.M. हैं | स्टेट बैंक नें 2017 में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने लिए Yono Banking सेवा प्रारम्भ किया |
Post a Comment
Post a Comment
Please do not enter any spam link in Comment box.