बैंको के प्रकार
बैंक वे वित्तीय संस्थाएँ है,जो वित्तीय लेन-देन का कार्य करते हैं | देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु बैंको को निम्न प्रकार भागो में बाँटा गया है |
2. व्यावसायिक बैंक ( COMMERCIAL BANK) :- व्यावसायिक बैंक को व्यापारिक बैंक कहा जाता हैं | व्यावसायिक बैंक वे बैंक हैं जो व्यापारियों तथा उद्यमियों को ऋण देने तथा जमा स्वीकार करने के साथ-साथ मौद्रिक नीति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं | भारत में व्यापारिक बैंक "बैंकिंग नियमन अधिनियम"के अनुसार संचालित होते हैं | आधुनिक समय में ये बैंक व्यापार, कृषि तथा कृषि आदि क्षेत्रों में ऋण देने का काम करते हैं | भारत में व्यापारिक बैंको में शामिल है....
3. कृषि बैंक (AGRICULTURAL BANK):- कृषि बैंक वे बैंक हैं, जो किसानों तथा लघु उद्योगपतियों को ऋण देने का कार्य करते हैं | भारत में व्यापारिक बैंक भी कृषि बैंक का कार्य करते हैं , जिनमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक आदि शामिल हैं |
नाबार्ड ( राष्ट्रिय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) इस क्षेत्र का शीर्ष बैंक है जो कृषि क्षेत्र में ऋण देने तथा विकास कार्यों के लिए स्थापित किया गया है | नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के नेतृत्व में किया गया |
4. विकास बैंक (DEVELOPMENT BANK):- "विकास बैंक वे बैंक हैं जो देश के औद्योगिक क्षेत्र को आधारभूत मौद्रिक सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि स्थापित किये गए हैं |"विकास बैंक सार्वजानिक तथा व्यक्तिगत दोनों प्रकार के औद्योगिक क्षेत्रों को दीर्घकालीन ऋण देने के साथ-साथ वित्तीय सलाह भी उपलब्ध कराते हैं | जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है | भारत में निम्न विकास बैंक हैं -
5. विदेशी-विनिमय बैंक (FOREIGN EXCHANGE BANK):- विदेशी विनिमय बैंक वे बैंक हैं, जो विदेशी मुद्रा को राष्ट्रिय मुद्रा तथा राष्ट्रिय मुद्रा को विदेशी मुद्रा में रूपांतरित करने का कार्य कार्य करते हैं | ये बैंक निम्न हैं -
6. विनियोग बैंक (INVESTMENT BANK):- विनियोग बैंक वे बैंक हैं, जो कंपनियों तथा व्यक्तियों को निवेश हेतु वित्तीय सलाह देने का कार्य करते हैं | विनियोग बैंक विशेष रूप से खाताधारकों के द्वारा एकत्रित किये गए धन को निवेश करने के तरीके बताते हैं जिससे अधिक से अधिक प्रतिफल मिले | भारत में निम्न विनियोग बैंक संचालित हैं -
निष्कर्ष:- आधुनिक समय में बैंक देश के आधारभूत स्तम्भ हैं, जो सभी प्रकार के वित्तीय कार्यों का भार अपने ऊपर लेते हैं | भारत के परिपेक्ष्य में उपरोक्त बैंक कार्यरत हैं |
- केंद्रीय बैंक (CENTRAL BANK )
- व्यावसायिक बैंक ( COMMERCIAL BANK)
- कृषि बैंक (AGRICULTURAL BANK)
- विकास बैंक (DEVELOPMENT BANK)
- विदेशी-विनिमय बैंक (FOREIGN EXCHANGE BANK)
- विनियोग बैंक (INVESTMENT BANK)
- भारतीय रिज़र्व बैंक
2. व्यावसायिक बैंक ( COMMERCIAL BANK) :- व्यावसायिक बैंक को व्यापारिक बैंक कहा जाता हैं | व्यावसायिक बैंक वे बैंक हैं जो व्यापारियों तथा उद्यमियों को ऋण देने तथा जमा स्वीकार करने के साथ-साथ मौद्रिक नीति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं | भारत में व्यापारिक बैंक "बैंकिंग नियमन अधिनियम"के अनुसार संचालित होते हैं | आधुनिक समय में ये बैंक व्यापार, कृषि तथा कृषि आदि क्षेत्रों में ऋण देने का काम करते हैं | भारत में व्यापारिक बैंको में शामिल है....
- स्टेटबैंक ऑफ़ इंडिया,
- पंजाब नेशनल बैंक,
- आईसीआईसीआई बैंक,
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
3. कृषि बैंक (AGRICULTURAL BANK):- कृषि बैंक वे बैंक हैं, जो किसानों तथा लघु उद्योगपतियों को ऋण देने का कार्य करते हैं | भारत में व्यापारिक बैंक भी कृषि बैंक का कार्य करते हैं , जिनमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक आदि शामिल हैं |
नाबार्ड ( राष्ट्रिय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) इस क्षेत्र का शीर्ष बैंक है जो कृषि क्षेत्र में ऋण देने तथा विकास कार्यों के लिए स्थापित किया गया है | नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के नेतृत्व में किया गया |
- नाबार्ड
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
4. विकास बैंक (DEVELOPMENT BANK):- "विकास बैंक वे बैंक हैं जो देश के औद्योगिक क्षेत्र को आधारभूत मौद्रिक सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि स्थापित किये गए हैं |"विकास बैंक सार्वजानिक तथा व्यक्तिगत दोनों प्रकार के औद्योगिक क्षेत्रों को दीर्घकालीन ऋण देने के साथ-साथ वित्तीय सलाह भी उपलब्ध कराते हैं | जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है | भारत में निम्न विकास बैंक हैं -
- भारतीय औद्योगिक वित्त निगम,
- राज्य वित्त निगम
- भारतीय औद्योगिक विकास बैंक .
- भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम
- यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया.
- भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक
- भारतीय औद्योगिक निवेश बैंक
5. विदेशी-विनिमय बैंक (FOREIGN EXCHANGE BANK):- विदेशी विनिमय बैंक वे बैंक हैं, जो विदेशी मुद्रा को राष्ट्रिय मुद्रा तथा राष्ट्रिय मुद्रा को विदेशी मुद्रा में रूपांतरित करने का कार्य कार्य करते हैं | ये बैंक निम्न हैं -
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- देना बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
6. विनियोग बैंक (INVESTMENT BANK):- विनियोग बैंक वे बैंक हैं, जो कंपनियों तथा व्यक्तियों को निवेश हेतु वित्तीय सलाह देने का कार्य करते हैं | विनियोग बैंक विशेष रूप से खाताधारकों के द्वारा एकत्रित किये गए धन को निवेश करने के तरीके बताते हैं जिससे अधिक से अधिक प्रतिफल मिले | भारत में निम्न विनियोग बैंक संचालित हैं -
- यस बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- सिटी बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
निष्कर्ष:- आधुनिक समय में बैंक देश के आधारभूत स्तम्भ हैं, जो सभी प्रकार के वित्तीय कार्यों का भार अपने ऊपर लेते हैं | भारत के परिपेक्ष्य में उपरोक्त बैंक कार्यरत हैं |
Post a Comment
Post a Comment
Please do not enter any spam link in Comment box.