निवेश बैंक वे वित्तीय संस्थाएँ हैं, जो विशेष रूप से कंपनियों, नागरिकों तथा अन्य संस्थाओं को वित्त उपलब्ध कराने के साथ-साथ निवेश सम्बन्धी सलाह देने का कार्य भी करते हैं | वर्तमान परिपेक्ष्य में ये बैंक सामान्य बैंकिंग कार्य जैसे- धन जमा करना, ऋण देना आदि भी करने लगे हैं | ये बैंकिंग संस्थाएँ पूंजी को उन क्षेत्रों में निवेश करने सम्बन्धी सलाह देती हैं , जिन क्षेत्रों में निवेश करने से अधिक लाभ हो |
भारत में निवेश बैंक के क्षेत्र में कुछ प्रमुख बैंक निम्न हैं -
1. AXIS BANK
2. H.D.F.C. BANK
3. KOTAK MAHINDRA BANK
4. CITY BANK
5. B.N.P. PARIBAS
निवेश बैंक ( विशेष ) :-
निवेश बैंक निवेश सम्बन्धी सलाह देनें के साथ-साथ प्रतिभूतियों के क्रय-विक्रय संबन्धी सलाह भी देते हैं | जिससे निवेशकर्ताओं का समुचित लाभ होता है | विश्वस्तर पर निवेश के क्षेत्र में निवेश बैंक अपनीं अहम भूमिका निभा रहे हैं | "बैंक ऑफ़ अमेरिका", अमेरिका का निवेश बैंक है, जो ग्लोब स्तर पर निवेश सम्बन्धी सलाह देता है |
निवेश बैंको के कार्य :-
1. कम्पनीयों तथा व्यवसायों का विलयन तथा अधिग्रहण कराना |
2. सम्पतियों का क्रय-विक्रय कराना |
3. प्रतिभूतियों के निर्गमन सम्बन्धी सलाह देना |
4. अभिगोपन सम्बन्धी सलाह |
5. प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय करना |
6. प्रतिभूति निर्गमनकर्ता तथा न निवेशकर्ता दोनों के बीच बिचौलिए का काम करना |
7. उद्यमियों को पूँजी एकत्रित करने तथा कैपिटल बजटिंग सलाह देना |
निष्कर्ष :-
निवेश बैंकों ने अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया है | वर्तमान समय में निवेश बैंक म्यूच्यूअल फण्ड, पेंशन फण्ड जैसे निवेश के तरीकों से लाभ कमाने के साथ - साथ लोगो में निवेश की भावना का विकास कर रहे हैं , जो आगामी समय में देश के स्तर में अमूल-चूल बदलाव का सूचक है |
Thank you.
Post a Comment
Please do not enter any spam link in Comment box.
WELCOME
नमस्कार दोस्तों ! यह Blog Website कॉमर्स के सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों के साथ - साथ उन लोगों के लिए भी विशेष रूप से बनाया गया है | जो Business, Tax और Accounting अपनी हिन्दी भाषा में सीखना चाहते हैं |
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :- Commercehindinotes@Gmail.com
Post a Comment
Post a Comment
Please do not enter any spam link in Comment box.