DDU B.COM. SYLLABUS

DDU Syllabus for B.com in hindi

About

गोरखपुर विश्वविद्यालय पूर्वांचल के प्रतिष्ठित और प्रमुख विश्वविद्यालयों में अपने स्थान काल से ही शुमार है | इसकी स्थापना सन् 1957 ई. को महान राजनेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से की गई | यह विश्वविद्यालय स्थापना काल से ही ओजस्वी और मेधावी विद्यार्थियों का केंद्र बिंदु रहा है | इस विश्वविद्यालय के द्वारा कला, विज्ञान , वाणिज्य के साथ साथ अन्य बहुत सारे कोर्स संचालित किए जाते हैं, जिससे विद्यार्थियों को पूरी तरह से अपने जीवन में अग्रसर होने का मौका दिया जाता है | 

इस लेख में हम विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित B.com. के Syllabus के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे |

विश्वविद्यालय में सेमेस्टर और इसके Affiliated ( संबद्ध) कॉलेजों में वार्षिक पाठ्यक्रम दोनों प्रकार की नीति से पढ़ाई होती है | 

वार्षिक परीक्षा नीति के Syllabus.

Note :- राष्ट्र गौरव नाम का पेपर सबके लिए अनिवार्य है | जो सबको पास करना पड़ेगा |

B.com. 1.


1. Group (A)
(a) Financial Accounting
वित्तीय लेखांकन
(b) Business Statistics
व्यावसायिक सांख्यिकी

2. Group (B)
(a) Principles of Management
प्रबंध के सिद्धांत
(b) Business Communication
व्यावसायिक संचार

3. Group (C)
(a) Economic Theory
आर्थिक सिद्धांत
(b) Money and Financial System
मुद्रा एवम वित्तीय प्रणाली

B.com. 2.


1. Group (A)
(a) Cost Accounting and Auditing
लागत लेखांकन एवम अंकेक्षण
(b) Income Tax
आयकर

2. Group (B)
(a) Business Regulatory Framework
व्यावसायिक नियमन रूपरेखा
(b) Company Law
कंपनी लॉ ( कंपनी नियमन )

3. Group (C)
(a) Business Environment
व्यावसायिक वातावरण
(b) Fundamental of Entrepreneurship
उद्यमिता के आधारभूत सिद्धांत

B.COM. 3.

कोई दो ग्रुप पढ़ना है |

1.Group (A)
(a) Corporate Accounting
निगमीय लेखांकन
(b) Financial Statement Analysis
वित्तीय विवरण और विश्लेषण
(c) Advanced Auditing
उन्नत अंकेक्षण

2. Group (D)
(a) Principles of Marketing
विपरण के सिद्धांत
(b) Sales Promotion and Advertising
बिक्री संवर्धन एवम विज्ञापन
(c) Marketing Practices in India
भारत में विपरण व्यवस्था

3. Group (F)
(a) Indirect Taxes
अप्रत्यक्ष कर
(b) Indian Banking System
भारतीय बैंकिंग प्रणाली
(c) Public Finance
सार्वजनिक वित्त

THANK YOU.